दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

RRTS Corridor के वायडक्ट निर्माण के लिए मुरादनगर और मोदी नगर में दो और लॉन्चिंग गैन्ट्री तैयार

एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण के लिए मुरादनगर और मोदी नगर में दो और लॉन्चिंग गैन्ट्री (तारिणी) तैयार कर ली है. इन लॉन्चिंग गैन्ट्री को 330 टन की क्षमता वाली दो क्रेनों की मदद से आरआरटीएस कॉरिडोर के पिलर्स पर इंस्टॉल किया गया है.

लॉन्चिंग गैन्ट्री तैयार
लॉन्चिंग गैन्ट्री तैयार

By

Published : Apr 23, 2022, 4:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण के लिए मुरादनगर और मोदी नगर में दो और लॉन्चिंग गैन्ट्री (तारिणी) तैयार कर ली है. इन लॉन्चिंग गैन्ट्री को 330 टन की क्षमता वाली दो क्रेनों की मदद से आरआरटीएस कॉरिडोर के पिलर्स पर इंस्टॉल किया गया है. इन लॉन्चिंग गैन्ट्री (लॉन्चर) की मदद से वायडक्ट के सेगमेंट को आपस में जोड़ा जाता है, जिससे दो पिलर्स के बीच में वायाडक्ट (पुल) का हिस्सा तैयार होता है.

लॉन्चर चरणबद्ध तरीके से कार्य करता है तथा दो पिलर्स के बीच में निर्धारित सेगमेंट्स को जोड़कर वायडक्ट तैयार करता है. दो पिलर्स के बीच में जब सेगमेंट्स जुड़ जाते हैं, तो लॉन्चर आगे दूसरे पिलर के बीच वायाडक्ट बनाने के लिए आगे बढ़ जाता है. वर्तमान में मोदीनगर नॉर्थ आरआरटीएस स्टेशन से कुछ आगे लगाई गई लॉन्चिंग गैन्ट्री मोदीनगर की तीसरी लॉन्चिंग गैन्ट्री है. पहले कार्य कर रही एक लांन्चिंग गैन्ट्री मोदी नगर साउथ स्टेशन के पास वायाडक्ट बना रही है और दूसरी लांन्चिंग गैन्ट्री मोदी नगर नॉर्थ आरआरटीएस स्टेशन के पास है जो मोदी नगर साउथ स्टेशन की ओर वायाडक्ट तैयार कर रही है.

इसे भी पढ़ेंःईटीवी भारत पर देश के प्रथम रैपिड रेल की पहली झलक, मार्च 2023 में भरेगी रफ्तार

अब यह तीसरी लॉंन्चिंग गैन्ट्री मोदी नगर नॉर्थ आरआरटीएस स्टेशन से थोड़ा आगे मेरठ की ओर लगाई गई है जो यहां से मेरठ की दिशा में मोदी नगर तहसील तक वायाडक्ट को तैयार करने का काम कर रही है. वर्तमान में आरआरटीएस के पैकेज 3 (दुहाई से शताब्दी नगर तक) में वायाडक्ट तैयार कर रही लॉंन्चिंग गैन्ट्री की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. पैकेज 3 में कुल 7 आरआरटीएस स्टेशनों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इन स्टेशनों को वायाडक्ट के जरिये जोड़ने का काम लॉंन्चिंग गैन्ट्री ही कर रही हैं.

इसे भी पढ़ेंःरैपिड रेल के इस मुख्य डिपो का काम लगभग हुआ पूरा, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

ये लांन्चिंग गैन्ट्री असालत नगर में हनुमान मंदिर के पास, मुरादनगर स्टेशन, अबूपुर, दुहाई के नजदीक, ऑर्डिनेन्स फेक्टरी के पास, मोदी नगर साउथ स्टेशन के पास, मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन से गाजियाबाद की ओर, मोदीनगर नॉर्थ आरआरटीएस स्टेशन, मोदी नगर नॉर्थ आरआरटीएस स्टेशन से आगे मेरठ की ओर, परतापुर, रिठानी, मोहिउद्दीनपुर और कदरबाद में वायाडक्ट बनाने का कार्य कर रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details