दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बाल-बाल बचा CNG पंप, बाहर खड़ी दो बसों में लगी भयानक आग

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके का है. पास में ही दो सीएनजी पंप हैं. 24 घंटे पहले यहां बसें यहां आकर खड़ी हुई थीं. आज इनमें सीएनजी फिलिंग होनी थी. अचानक से लोगों ने एक बस में से धुआं उठते देखा. धीरे-धीरे दूसरी बस में भी आग लग गई.

बाल-बाल बचा CNG पंप, बाहर खड़ी दो बसों में लगी भयानक आग

By

Published : Mar 27, 2019, 2:48 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दो प्राइवेट बसों में सीएनजी पंप के पास संदिग्ध हालत में आग लग गई. दोनों बसे सीएनजी पंप के भीतर जाने की तैयारी कर रही थी. अगर हादसा सीएनजी पंप के भीतर होता तो भयानक तबाही हो सकती थी.


मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके का है. पास में ही दो सीएनजी पंप हैं. 24 घंटे पहले यहां बसें यहां आकर खड़ी हुई थीं. आज इनमें सीएनजी फिलिंग होनी थी. अचानक से लोगों ने एक बस में से धुआं उठते देखा. धीरे-धीरे दूसरी बस में भी आग लग गई.

दोनों बसे जलकर खाक हो गईं. वक्त रहते मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुला लिया गया. नहीं तो आग काफी भयानक हो सकती थी.

बाल-बाल बचा CNG पंप, बाहर खड़ी दो बसों में लगी भयानक आग

पास के सीएनजी पंप को भी नुकसान पहुंचा सकती थी. लोगों को शक यह भी है कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.

यह काफी व्यस्त इलाका है. पास में फाइव स्टार होटल भी है. जाहिर है अगर आग भड़क जाती और पास की सीएनजी पंप तक पहुंच जाती, तो भयानक तबाही हो सकती थी.

राहत की बात यह है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. सीएनजी पंप पर रोजाना दर्जनों बसे सीएनजी फिलिंग कराती हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details