नई दिल्ली/गाजियाबाद: दो प्राइवेट बसों में सीएनजी पंप के पास संदिग्ध हालत में आग लग गई. दोनों बसे सीएनजी पंप के भीतर जाने की तैयारी कर रही थी. अगर हादसा सीएनजी पंप के भीतर होता तो भयानक तबाही हो सकती थी.
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके का है. पास में ही दो सीएनजी पंप हैं. 24 घंटे पहले यहां बसें यहां आकर खड़ी हुई थीं. आज इनमें सीएनजी फिलिंग होनी थी. अचानक से लोगों ने एक बस में से धुआं उठते देखा. धीरे-धीरे दूसरी बस में भी आग लग गई.
दोनों बसे जलकर खाक हो गईं. वक्त रहते मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुला लिया गया. नहीं तो आग काफी भयानक हो सकती थी.