दिल्ली

delhi

गाजियाबाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर खतरनाक रील बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल

By

Published : Oct 7, 2022, 3:37 PM IST

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे (Birthday celebration at Delhi Meerut Express way) पर बर्थडे का जश्न मनाते हुए रील बनाने के चक्कर में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बर्थडे के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बर्थडे का जश्न
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बर्थडे का जश्न

गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर बर्थडे का जश्न मनाते हुए रील बनाने के चक्कर में दो आरोपियों ने हाईवे बाधित कर दिया. इसका वीडियो वायरल हो गया है. नेशनल हाईवे के बीच में गाड़ी खड़ी करके जश्न मनाते हुए आतिशबाजी करने वाले इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वायरल वीडियो गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे नौ का है, जहां पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे (Birthday celebration at Delhi Meerut Express way) के बीच रेल ओवरब्रिज पर दो गाड़ियां खड़ी दिखाई दे रही थी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक युवक गाड़ी पर बैठ कर जश्न मना रहा है और दूसरी गाड़ी पर पटाखा रखकर हवाई आतिशबाजी कर रहा है.

इस मामले में पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले दोनों आरोपी बॉबी और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों की गाड़ी को जब्त किया है, जिस पर नोएडा का नंबर की है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए जुट गई है.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बर्थडे का जश्न

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: ऑपरेशन थिएटर में सांप घुसने से मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

इससे पहले भी पुलिस इसी महीने में दर्जन भर से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जो हाईवे या एलिवेटेड रोड पर केक काटते देखे गए थे. पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि इस तरह का काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. आम लोग भी इस मामले में अब जागरूक हो रहे हैं. इस तरह की घटना होते हुए देखते ही लोग वीडियो बनाते हैं और पुलिस को ट्वीट कर देते हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details