गाजियाबाद: ई-रिक्शा पर पलटा ईंटों से भरा ट्रक, 4 घायल, एक की मौत
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में, दिल्ली सहारनपुर रोड पर भयंकर सड़क हादसा हो गया. ईंट से लदा हुआ ट्रक ई रिक्शा पर पलट गया. घायल ट्रक ड्राइवर का मेडिकल भी कराया जा रहा है. जिससे यह पता चल पाएगा कि कहीं ड्राइवर ने नशा तो नहीं किया हुआ था. साथ ही हादसे की जांच के भी आदेश दिए गए हैं.
नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में, दिल्ली सहारनपुर रोड पर भयंकर सड़क हादसा हो गया. ईंट से लदा हुआ ट्रक ई रिक्शा पर पलट गया. ई रिक्शा में सवार चार लोग इस हादसे में ईंट और ट्रक के नीचे दब गए. मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन को बुलाना पड़ा. इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया. वहीं ट्रक का ड्राइवर भी हादसे में घायल हुआ है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.