दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ई-रिक्शा पर पलटा ईंटों से भरा ट्रक, 4 घायल, एक की मौत

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में, दिल्ली सहारनपुर रोड पर भयंकर सड़क हादसा हो गया. ईंट से लदा हुआ ट्रक ई रिक्शा पर पलट गया. घायल ट्रक ड्राइवर का मेडिकल भी कराया जा रहा है. जिससे यह पता चल पाएगा कि कहीं ड्राइवर ने नशा तो नहीं किया हुआ था. साथ ही हादसे की जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

truck full of bricks overturned on an e-rickshaw in ghaziabad
पलटा ईंटों से भरा ट्रक

By

Published : Oct 12, 2020, 9:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में, दिल्ली सहारनपुर रोड पर भयंकर सड़क हादसा हो गया. ईंट से लदा हुआ ट्रक ई रिक्शा पर पलट गया. ई रिक्शा में सवार चार लोग इस हादसे में ईंट और ट्रक के नीचे दब गए. मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन को बुलाना पड़ा. इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया. वहीं ट्रक का ड्राइवर भी हादसे में घायल हुआ है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ई-रिक्शा पर पलटा ईंटों से भरा ट्रक
रफ्तार में ट्रक को नियंत्रित नहीं कर पाया ड्राइवर
माना जा रहा है कि ट्रक में कैपेसिटी से ज्यादा ईंटें भर दी गई थी. जिसकी वजह से ट्रक की थोड़ी सी भी रफ्तार होने से ट्रक को उसका ड्राइवर नियंत्रित नहीं कर पाया और हादसा हो गया. दिल्ली सहारनपुर रोड काफी ज्यादा व्यस्त रहता है. जिस समय हादसा हुआ, जोरदार आवाज आई और लोगों की भीड़ तुरंत मौके पर लग गई. लोगों की मदद से ही पुलिस मौके पर आई और घायलों को अस्पताल ले जाया जा सका. इस दौरान चीख पुकार मच गई.
पलटा ईंटों से भरा ट्रक
ड्राइवर का कराया जा रहा है मेडिकल
घायल ट्रक ड्राइवर का मेडिकल भी कराया जा रहा है. जिससे यह पता चल पाएगा कि कहीं ड्राइवर ने नशा तो नहीं किया हुआ था. साथ ही हादसे की जांच के भी आदेश दिए गए हैं. जिससे यह पता चल पाएगा कि कैपेसिटी से ज्यादा ईंटे लोड करने की लापरवाही का जिम्मेदार कौन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details