दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची अफरा-तफरी - transformer fire ghaziabad

गाजियाबाद में बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस बीच अफरा-तफरी मची रही.

ट्रांसफार्मर में लगी आग
ट्रांसफार्मर में लगी आग

By

Published : Apr 26, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली के ट्रांसफार्मर पर भी लोड बढ़ता जा रहा है. इसके चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. गाजियाबाद में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में आग लगने की दो घटनाएं हुईं. ताजा मामला शाम को 7:00 बजे के बाद इंदिरापुरम के पास सोसाइटी से सामने आया, जहां दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.


दूसरा मामला इंदिरापुरम के शिप्रा सनसिटी का है, जहां पर गेट नंबर तीन पर स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण पुख्ता तौर पर तो साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने की वजह से आग लगी. मौके पर दमकल की टीम तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की. इस बीच इलाके की बिजली सप्लाई भी डिपार्टमेंट ने काटी. आग लगने की घटना की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल जरूर बन गया, लेकिन राहत की बात यह है कि घटना में कोई घायल या हताहत नहीं है और इलाके में कोई शार्ट सर्किट भी नहीं हुआ.

ट्रांसफार्मर में आग
इससे पहले आपको बता दें खोड़ा इलाके में भी सुबह के समय ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी. इसके चलते अफरा-तफरी मच गई थी. उस घटना के पीछे भी ओवरलोडिंग कारण माना जा रहा है. गर्मी के मौसम में अप्लायंसेज चलने की वजह से लोड बढ़ जाता है, जिससे इस तरह की आग लगने की घटनाएं ट्रांसफार्मर में होती हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त आदेश है कि ट्रांसफार्मर के खराब होते ही उस को रिपेयर या रिप्लेस करने का काम जल्द से जल्द किया जाए. इससे लोगों को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े. बिजली डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंचकर रिपेयर वर्क में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details