नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में ट्रांसफार्मर में भीषण आग के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई. माना जा रहा है कि ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी.
गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नंदग्राम इलाके में बिजली के ट्रांसफार्मर में से लोगों ने अचानक आग की लपटें उठती हुई देखी. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग पर काबू पाने के लिए लोगों ने भी मशक्कत शुरू की.
धूं- धूं कर जला ट्रांसफार्मर, गुल हुई बिजली पहले भी होती रही हैं इस प्रकार की घटनाएं
बिजली विभाग को भी जानकारी दी गई, जिसके बाद इलाके की बिजली काट दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पा लिया है. बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
माना जा रहा है कि ओवरलोड की वजह से बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगी होगी. इससे पहले भी ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं लगातार होती रही है.
बिजली विभाग जारी कर चुका है एजवाइजरी
बिजली विभाग कई बार एडवाइजरी जारी करके इस बात को कहता है कि घर में बिजली के लोड को नियंत्रित रखना चाहिए. अगर अतिरिक्त लोड होगा तो उसका असर सीधे ट्रांसफार्मर पर पड़ सकता है.