दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आज बंद रहेगा जिला न्यायालय, एक कर्मचारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

न्यायालय गाजियाबाद में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसको देखते हुए जिला न्यायालय परिसर में वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गुरुवार (12 नवंबर) के लिए बंद कर दिया गया है.

today district court will be closed in ghaziabad
जिला न्यायालय गाजियाबाद

By

Published : Nov 12, 2020, 12:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हज़ार पार कर चुका है. जबकि 1200 से अधिक ज़िले में कोरोना के सक्रिय मरीज़ हैं. गाजियाबाद का जिला एवं सत्र न्यायालय भी कोरोना के संक्रमण से अछूता नही है. जिला न्यायालय में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

आज बंद रहेगा जिला न्यायालय.

कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

जनपद न्यायालय गाजियाबाद में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसको देखते हुए जिला न्यायालय परिसर में वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गुरुवार (12 नवंबर) के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान कोर्ट परिसर और अधिवक्ताओं के चैंबरों को सेनेटाइज कराया जाएगा.

आज बंद रहेगा जिला न्यायालय

जिस कर्मचारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके सम्पर्क में कौन-कौन था, इसकी भी जानकारी भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई है. जिससे कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details