नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विक्रम एन्क्लेव इलाके से चोरी का सीसीटीवी सामने आया है. चोरी की वारदात को आज सुबह ही अंजाम दिया गया. दरअसल नोएडा से दिक्षु कुमार नाम का युवक इलाके में फ्लेक्स बोर्ड लगाने के लिए आया था. जैसे ही दिक्षु अपने काम के लिए थोड़ी दूरी पर बोर्ड लगाने के लिए गया, वैसे ही एक चोर उनकी बाइक के पास पहुंचा और बाइक पर लटके हुए बैग में से मोबाइल फोन और कैमरा चोरी कर फरार हो गया.
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि चोर दो बार बाइक पर लटके हुए बैग को खंगालता है. मामले की शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दिया गया है. उधर, गाजियाबाद में क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे साफ तौर पर नजर आ रहा है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं.