दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: छत से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आया किशोर, मौत

किशोर की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने इलाके में सड़क पर जाम लगा दिया. परिजनों का कहना है कि बिजली की तारों के विषय में कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Teenager die due to electrical wires going through roof of house ghaziabad
किशोर की मौत के बाद परिजनों ने जाम की सड़क

By

Published : Feb 14, 2020, 9:44 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आने से 15 साल के लड़के की मौत हो गई. घटना देर रात डासना इलाके की राजीव पुरम कॉलोनी में घटी. आरोप है कि बिजली की तारें छत के 3 फुट ऊपर से गुरजती हैं, जिसकी कई मर्तबा शिकायत भी की जी चुकी है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से इस समस्या पर गौर नहीं किया गया. अब विभाग की नाकामी से 15 साल के किशोर की मौत हो गई.

किशोर की मौत के बाद परिजनों ने जाम की सड़क

गुस्साए परिजनों कर दिया चक्का जाम

किशोर की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने इलाके में सड़क पर जाम लगा दिया. परिजनों का कहना है कि बिजली की तारों के विषय में कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. अस्पताल से शव घर लाते ही परिजनों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क को यातायात के लिए खुलवाया. साथ ही परिजनों को आश्वस्त किया गया है कि मामले में संबंधित वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

परिजन लड़ेंगे इंसाफ के लिए लड़ाई

मृतक राहुल के परिजनों का कहना है कि अगर पहले ही बिजली विभाग के नींद टूट गई होती, तो उनका मासूम बेटा आज इस दुनिया में होता. परिजनों का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए और इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ने को भी तैयार हैं ताकि फिर किसी का बेटा इस लापरवाही का शिकार ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details