नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :ग़ाज़ियाबाद-दिल्ली की सीमा पर यूपी गेट के पास केमिकल भरा एक टैंकर अचानक पलट गया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. टैंकर चालक ने फोन करके फौरन फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुला लिया.
टैंकर से केमिकल रिसाव हो रहा है, लेकिन मुस्तैदी के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. टैंकर से रिसने वाला केमिकल तीव्र ज्वलनशील है. एक चिंगारी से पूरा इलाका शोलों के हवाले हो सकता है.
ग़ाज़ियाबाद में हाइवे-9 पर बेकाबू होकर पलटा टैंकर, ज्वलनशील केमिकल से हो सकता था भीषण हादसा
ड्राइवर दीपक ने बताया कि वह साहिबाबाद से नोएडा जा रहा था. एक गाड़ी से साइड मांगी, लेकिन उसने साइड नहीं दी. जिससे कार को बचाने में ये हादसा हो गया.
ग़ाज़ियाबाद में हाइवे-9 पर बेकाबू होकर पलटा टैंकर, ज्वलनशील केमिकल से हो सकता था भीषण हादसा इसे भी पढ़ें : तीन DTC बसें जलकर खाक, मेंटेनेंस पर उठे सवाल
इस जगह पर थोड़ी देर के लिए नेशनल हाइवे 9 के निचले हिस्से को बंद किया गया. अधिकारियों का कहना है कि जल्द यहां से ट्रक को हटाकर रास्ता खोल दिया जाएगा. किसी तरह की अफरा-तफरी ना हो उसके चलते एहतियाती कदम उठाए गए.
ग़ाज़ियाबाद में हाइवे-9 पर बेकाबू होकर पलटा टैंकर, ज्वलनशील केमिकल से हो सकता था भीषण हादसा