दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

स्वच्छ भारत अभियान: लोनी नगरपालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप - डस्टबिन

गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका पर स्वच्छ भारत के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. नगरपालिका के सरकारी दफ्तर में नए डस्टबिन कबाड़ के ढेर में रखे पाए गए.

Swachh Bharat Abhiyan
कूड़े के ढेर में डस्टबिन

By

Published : Jan 21, 2020, 1:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी नगरपालिका पर आरोप है कि कमीशन खोरी का खेल किया जा रहा है. इसलिए स्वच्छ भारत के नाम पर बार-बार डस्टबिन बदले जा रहे हैं. मामले में लोनी के उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम ने कहा कि लोनी नगरपालिका से इस विषय में जानकारी मांगी गई है कि हाल में कितने डस्टबिन खरीदे गए थे, और उन्हें कहां कहां लगाया गया ? फिर नए डस्टबिन खरीदने की जरूरत क्यों पड़ी है ? मामले की जांच के बाद ही सही बातें सामने आ पाएंगी.

कूड़े के ढेर में डस्टबिन


क्यों बार-बार बदले जा रहे डस्टबीन ?
लोगों का आरोप है कि बार-बार डस्टबिन बदलने के पीछे कमीशन खोरी है. पहले प्लास्टिक के डस्टबिन लगाए गए, और अब उन्हें हटाकर स्टील के डस्टबिन लगाए जा रहे हैं. जबकि प्लास्टिक वाले डस्टबिन बिल्कुल सही सलामत हैं. लोगों का आरोप है कि बार-बार डस्टबिन बदलने से उनकी खरीद-फरोख्त होती है. दरअसल सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई रखने को कहा है. इसके लिए जगह-जगह डस्टबिन लगाए जाते हैं. लेकिन यहां नगरपालिका पर कमीशनखोरी के आरोप लगे हैं. हालांकि नगरपालिका ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details