दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सुपरवाइजर ही निकला यामाहा गोदाम में चोरी का मास्टर माइंड

गाजियाबाद पुलिस ने यामाहा कंपनी के गोदाम में हुई चोरी के मामले में सुपरवाइजर सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल में इस्तेमाल होने वाले स्पेयर पार्ट्स भी बरामद कर लिए गये हैं.

police arrested supervisor
यामाहा के गोदाम में चोरी

By

Published : Aug 4, 2021, 5:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :मोटरसाइकिल बनाने वाली नामी कंपनी यामाहा के गोदाम सुपरवाइजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी के गोदाम में ही लाखों की चोरी करवा डाली. पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मोटरसाइकिल में इस्तेमाल होने वाले स्पेयर पार्ट्स भी बरामद कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, बीती 26 जुलाई की रात को गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के कड़कड़ मॉडल इलाके में स्थित यामाहा कंपनी के गोदाम से लाखों रुपये के स्पेयर पार्ट्स चोरी हो गए थे. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. पूछताछ के बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया. दरअसल इस आरोपी का नाम सत्येंद्र था, जो खुद को डॉक्टर बताता था.

चोरी का मास्टर माइंड गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: ट्रेनों में यात्रियों का बैग छीनकर फरार हो जाता था ये शातिर बदमाश, हुआ गिरफ्तार

सतेंद्र उर्फ डॉक्टर से पूछताछ की गई तो कई नाम सामने आए. इससे पता चला कि कंपनी के गोदाम का सुपरवाइजर नरेश इस वारदात में चोरों का साथी था. उसने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिलवाया था. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों से चोरी का लाखों रुपये का माल बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः FCI गोदाम से बड़े पैमाने पर अनाज की चोरी, बीजेपी विधायक ने किया खुलासा

बताया जा रहा है कि कंपनी में सुपरवाइजर नरेश काफी समय से काम कर रहा था. उस पर गोदाम से संबंधित काफी जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अपने खर्चों को पूरा करने के लिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि आरोपियों से माल बरामद होने के बाद कंपनी ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details