नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण के कहर से कर्राह रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के मुरादनगर कस्बे की नगरपालिका परिषद के वार्ड नं 20 का गंदगी से बुरा हाल हो रहा है, वार्ड वासियों की शिकायत पर ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थानीय लोगों से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.
गोबर से भरी हुई हैं गलियां
ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा तो गलियों में गोबर भरा हुआ था. जिसकी वजह से सारी सड़क पर गोबर फैल गया था. ईटीवी भारत की टीम को वहां मौजूद स्थानीय निवासी दानिश का कहना है कि उनकी गली में गोबर काफी लंबे समय से फैला हुआ है, जिसकी वजह से उनको खाना खाते समय बदबू का सामना करना पड़ता है और इसकी वजह से गलियों में बहुत ज्यादा मच्छर पैदा हो गए हैं.