नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजनगर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष हाजी राशिद मलिक के नेतृत्व में प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया.
यूपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
पुलिस रही अलर्ट
इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया. वहीं कड़कड़ाती ठंड के बावजूद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.
शीर्ष अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
पुलिस ने पार्टी कार्यालय के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया. वहीं सपा के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपना आक्रोश प्रकट किया.
किसानों की हालत दयनीय
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने कहा कि आज किसान बदहाली का शिकार है. उसका उत्पीड़न हो रहा है. गन्ना, धान, आलू आदि के किसान संकट में हैं. परंतु देश की भाजपा सरकार किसानों के लिए संवेदनहीन बनी हुई है.
भाजपा ने वादा किया था किसानों की आय दुगनी की जाएगी. उनकी फसलों का उत्पादन लागत से डेढ़ गुना मूल्य दिया जाएगा. पर किसानों के उत्पादन की लागत मूल्य नहीं मिल रहा है.
ये नेता रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी निवर्तमान जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी, एहसान कुरेशी, अलाउद्दीन अब्बासी, अधिवक्ता रमेश यादव, आदेश शर्मा, आनंद चौधरी, अनुवाला, आशा सचदेव, आस मोहम्मद चौधरी, आशीष चौधरी, मोहम्मद असलम, बशीर मलिक, इस्लाम, दिनेश नागर आदि मौजूद रहे.