नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए सम्पूर्ण भारत को लाॅकडाउन किया गया है लेकिन लॉकडाउन के बाद भी काफी लोग बिना वज़ह घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र के नगर पंचायत निवाड़ी गांव के लोगों ने सड़क पर संदेश लिखकर सभी से घरों में रहने की अपील की हैं.
कोरोना वायरस: लोगों को जागरूक करने के लिए गांवों में सड़कों पर लिखवाए गए स्लोगन
राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के नगर पंचायत निवाड़ी गांव की सड़कों पर लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए सड़क पर पेंट से बड़े-बड़े अक्षरों में एक संदेश लिखवाया गया है. जिसमें लिखा हैं कि 'कोरोना कोई रोड पर ना निकले, जान है तो जहान है' नगर पंचायत निवाड़ी जनपद गाजियाबाद.
कोरोना स्लोगन
नगर पंचायत निवाड़ी ने सड़क पर स्लोगन लिखकर लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए एक बेहद सराहनीय काम किया है. सड़क पर स्लोगन बड़े-बड़े अक्षरों में लिखे गए हैं. जिन्हें पढ़कर लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. यह स्लोगन निवाड़ी पुलिस स्टेशन के पास मेन चौराहे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखवाए गए हैं. जिसमें लिखा है- कोरोना कोई घर से बाहर ना निकले, जान है तो जहान है. नगर पंचायत निवाड़ी जनपद गाजियाबाद.