दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना के कारण शिवरात्रि पर खाली भोले का दरबार, जानिए भक्तों का हाल

शिवरात्रि के खास पर्व पर भी कोरोना का असर पड़ा है. कोरोना के खतरे के डर से लोग अपने घरों में कैद हैं. लोग इस बार अपने घर पर ही भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद के मुरादनगर के शिव मंदिर पहुंची और भक्तों से जाना कि इस बार कैसे वे शिवरात्रि मना रहें.

shiv temple is empty on shivratri at muradnagar in ghaziabad due to corona
जानिए कैसे शिवरात्रि पर इस बार भक्त कर रहे दर्शन

By

Published : Jul 19, 2020, 10:26 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना महामारी के कारण न सिर्फ अर्थव्यवस्था डगमगाई है, बल्कि कई त्यौहारों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है. सावन के महीने की चतुर्दशी पर पड़ने वाली शिवरात्रि के दिन जहां शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लग जाया करता था. वहीं, इस बार मंदिर खाली नजर आ रहे हैं.

जानिए, कैसे शिवरात्रि पर इस बार भक्त कर रहे दर्शन

इस बार नहीं दिखा उत्साह

इस बार कोरोना के चलते धार्मिक स्थलों में तमाम तरीके की पाबंदियां हैं, ऐसे में आज किस तरीके से शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने मुरादनगर के शिव मंदिर में आए श्रद्धालुओं से की बातचीत की.

शिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर में जल अर्पित करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार शिवरात्रि पर सब कुछ फीका फीका है, अगर बात की जाए तो शिवरात्रि पर आम दिनों में काफी उत्साह होता था, जोकि इस बार देखने को नहीं मिल रहा है.

शिवरात्रि का त्यौहार लग रहा फीका-फीका


एक श्रद्धालु ने बताया कि हर साल शिव मंदिर में काफी भीड़ होती थी, कावड़ लेकर आने वाले श्रद्धालु मंदिर में जल अर्पित करने के लिए आते थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा कुछ भी नहीं है.

जिसकी वजह से शिवरात्रि का त्यौहार फीका-फीका लग रहा है. ईटीवी भारत को श्रद्धालुओं ने बताया कि शिवरात्रि पर आज मंदिर में जल अर्पित करने वालों की लाइनें लगती थी, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से शिवरात्रि पर उत्साह नहीं है. इसके साथ ही मंदिर में जल अर्पित करने आए श्रद्धालु भी उदास हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details