नई दिल्ली/गाजियाबाद : नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा होती है. समाज में भी कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जो नारी शक्ति के रूप में प्रेरणादायी हैं. इन्ही प्रेरणादायी महिलाओं में शामिल हैं गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके की रहने वाली शैली सेठी, जो कोरोना काल हो या फिर लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की बात, हर जगह शैली अपनी भूमिका निभाती हैं.
एक सामाजिक संस्था चलाने के साथ ही शैली 'परिवार परामर्श केंद्र' में काउंसलर के रूप में काम करती हैं. शैली 'परिवार परामर्श केंद्र' में तलाक के लिए आने वाले दंपतियों को समझाती हैं. उनकी काउंसलिंग की वजह से अब तक दर्जनों दंपतियों का घर टूटने से बच गया है.
समाज सेवा के लिए किए गए कार्यों के कारण उन्हें कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा जा चुका है. उनका घर पुरस्कारों से भरा पड़ा है. चारों तरफ दीवारों पर उनके समाज सेवा के लिए मिले सर्टिफिकेट नजर आते हैं.
शैली महिला मंडल से भी जुड़ी हुई हैं, वह बेटी बचाओ अभियान के लिए भी काम करती हैं. उनका कहना है कि बेटियां आगे बढ़ेंगी, तो देश का विकास होगा. इसके अलावा शैली सरकारी स्कूलों में छात्राओं को उद्योगों से जोड़ने का काम भी सिखाती हैं. जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें.