दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के एक बड़े अस्पताल के चार डॉक्टरों पर क्याें दर्ज हुई प्राथमिकी, जानिये वजह

गाजियाबाद के एक अस्पताल ने नागेंद्र कुमार नामक कर्मचारी काे बकाया सैलरी नहीं दी थी. जनवरी में उसने नौकरी छोड़ दी थी. उसे कथित रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके बाद उसने खतरनाक कदम उठाये.

अस्पताल
अस्पताल

By

Published : Feb 23, 2022, 3:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल के चार डॉक्टरों और एचआर के खिलाफ मुकदमा दर्ज (FIR on ghaziabad doctor) किया गया है. मामला हॉस्पिटल के पूर्व फार्मेसी मैनेजर को आत्महत्या के प्रयास के लिए उकसाने का है. आपको बता दें सोमवार को अस्पताल के पूर्व फार्मेसी मैनेजर ने अस्पताल पहुंचकर आत्मदाह की (self-immolation attempt in ghaziabad hospital) कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली का है. यहां नवीन अस्पताल के पूर्व फार्मेसी मैनेजर नागेंद्र कुमार की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अस्पताल के चार डॉक्टरों और एचआर अंकित बिरला ने मिलकर उनके पति नागेंद्र कुमार को इस तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया कि उन्हें आत्मदाह की कोशिश करनी पड़ी. अस्पताल में नागेंद्र कुमार ने सोमवार की शाम खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी.

प्राथमिकी की कापी.
प्राथमिकी की कापी.
प्राथमिकी की कापी.
प्राथमिकी की कापी.

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में दूसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

आरोप है कि अस्पताल ने इसके बाद भी उनकी मदद नहीं की. किसी तरह से नागेंद्र को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने शिकायत के बाद नवीन अस्पताल के डॉक्टर नवीन, डॉक्टर धनज और दो महिला डॉक्टरों के अलावा एचआर अंकित बिड़ला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंःमहिला ने पुलिस चौकी के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, छेड़छाड़ से थी परेशान


एफआईआर में साफ तौर लिखा है कि अस्पताल ने नागेंद्र कुमार काे बकाया सैलरी नहीं दी थी. जनवरी में नागेंद्र कुमार ने अस्पताल से नौकरी छोड़ दी थी. आरोप है कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसके चलते उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी थी. लेकिन बकाया सैलरी के लिए भी चक्कर कटवाए जा रहे थे. सोमवार को जब अस्पताल के सीनियर स्टाफ और एचआर में नागेंद्र कुमार ने बात की और उन्हें कोई जवाब नहीं मिला,तो उन्होंने निराश होकर आत्मदाह का प्रयास किया था. अस्पताल की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई सफाई नहीं आई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details