नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में पड़ रही ठंड ने बीते कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जनपद के तमाम सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को 2 दिनों की छुट्टी के आदेश दिए हैं.
गाजियाबाद: ठंड के चलते 19 और 20 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल
एनसीआर समेत गाजियाबाद में पड़ रही ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने तमाम सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को 2 दिनों की छुट्टी के आदेश दिए हैं.
कामकाज पर पड़ रहा है असर
पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण गाजियाबाद में सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सर्दी की वजह से जहां एक तरफ कामकाज पर भी असर पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्कूल जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
अत्यधिक ठंड को देखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जनपद के तमाम स्कूलों को 2 दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं.19 और 20 दिसंबर को गाजियाबाद के तमाम सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.