दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

स्कूलों पर फिर कोरोना का साया, छात्रों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों की भी बढ़ी चिंता

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते यूपी सरकार ने आठवीं क्लास तक के स्कूलों में 4 अप्रैल तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं. जिसकी वजह से छात्रों को एक बार फिर सिलेबस ना पूरा होने का डर सताने लगा है. इसके अलावा अभिभावकों और शिक्षकों की चिंता भी काफी ज्यादा बढ़ गई है.

school-closure-worries-students-in-ghaziabad
स्कूलों पर फिर कोरोना का साया

By

Published : Apr 1, 2021, 3:50 AM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:यूपी के छात्र-छात्राओं को एक बार फिर कोरोना की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते यूपी सरकार ने आठवीं क्लास तक के स्कूलों में 4 अप्रैल तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं. मतलब साफ है कि कोरोना के खतरे की वजह से एक बार फिर सिलेबस ना पूरा होने का डर स्टूडेंट्स को सताने लगा है. इसके अलावा अभिभावकों और शिक्षकों की चिंता भी काफी ज्यादा बढ़ गई है.

स्कूलों पर फिर कोरोना का साया
शैली ने बताई ऑनलाइन क्लास की परेशानीगाज़ियाबाद में रहने वाली आठवीं क्लास की छात्रा शैली ने बताया कि ऑनलाइन स्टडी करने के बावजूद सिलेबस पूरा नहीं कर पाई थी. आठवीं क्लास में आते ही फिर से कोरोना के चलते छुट्टियां हो रही हैं. ऐसे में नए सेशन में भी उन्हें सिलेबस नहीं पूरा होने का डर सताने लगा है. उनका कहना है कि ऑनलाइन क्लास में स्टडी करना आसान नहीं होता है.

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद नगर निगम ने जारी किया देश का पहला ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड
रिया कर रहीं कामना
इसी तरह का डर रिया को भी सता रहा है. उनका कहना है कि बीता साल तो जैसे-तैसे बीत गया, लेकिन भगवान से यही कामना कर रही हैं कि इस साल भी कोरोना की वजह से मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.


क्या कहते हैं स्कूल प्रबंधक
प्राइवेट स्कूल की डायरेक्टर ऋचा सूद का कहना है कि बीते साल भी करीब 60 फ़ीसदी बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाए. सरकार की चिंता जायज है, लेकिन सरकार को अपनी गाइडलाइन में कुछ नई बातें जोड़नी चाहिए. उनका कहना है कि आज जो स्टडी पर बुरा असर पड़ रहा है, उसका असर आने वाले एंप्लॉयमेंट पर भी पड़ेगा. इसके लिए ठोस जरूरी कदम कंपलसरी होने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details