नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम दोबारा शुरू हो जाएगा. आरटीओ विभाग ने इस बात की जानकारी दी है. संभागीय परिवहन अधिकारी का कहना है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट के लिए आरटीओ दफ्तर आना जरूरी होता है. अभी तक जिन लोगों ने अप्लाई किया हुआ है, उनके एप्वाइंटमेंट की डेट रिशेड्यूल की जा रही है. उन लोगों को अब ड्राइविंग लाइसेंस बनने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
गाजियाबाद में फिर से शुरू होगा ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन का काम
लगातार लॉकडाउन के दौरान नए लाइसेंस नहीं बन पा रहे थे. बताया जा रहा है कि काफी युवा वर्ग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इंतजार में बैठा हुआ है. अब उन सभी के लिए यह राहत भरी खबर है.
धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा काम
आरटीओ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि काफी काम शुरू हो चुका है. धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर आ रहा है. फिलहाल जितना भी स्टाफ विभाग में आ रहा है वह सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक है. इसके अलावा ज्यादातर लोगों को ऑनलाइन काम करने के लिए कहा गया है. डॉक्यूमेंटेशन का काम कम से कम किया जा रहा है. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम भी पूरी तरह से सैनिटाइज करके ही इस्तेमाल किया जाएगा. ड्राइविंग टेस्ट वाले दिन ही बायोमेट्रिक टेस्ट भी करवा दिया जाएगा.