दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रमजान में बिकने वाली डबल रोटी और शीर माल का रोजगार हुआ ठप

रमजान का तोहफा कहे जाने वाली शीर माल और डबल रोटी के व्यापारियों का इस बार बुरा हाल है उनका कहना है कि लाॅकडाउन के चलते रमजान में सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही हैं. जिसके कारण उनकी सेल सिर्फ 10 परसेंट रह गई हैं.

roti makers are in a bad stage of employment due to lockdown
roti makers are in a bad stage of employment due to lockdown

By

Published : May 7, 2020, 2:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रमजान के महीने में बिकने वाले सामान जैसे सेवइयां फैनी, डबल रोटी, शीर माल और मिठाइयों से जुड़े कारोबारियों की चांदी होती थी, लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते कोरोबारी को कारोबार ठप है. व्यापारियों के हाल को लेकर ईटीवी भारत ने शीर माल और डबल रोटी बनाने वाले व्यापारी से खास बातचीत की.

रमजान में कारोबार हुआ ठप
डबल रोटी बनाने वाले फैक्ट्री के मालिक निजामुद्दीन ने बताया कि इस बार लाॅकडाउन के चलते उनका कारोबार ठप पड़ा है. गांवों और छोटे-मोटे कस्बों में उनके माल की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से इस बार उनका कारोबार सिर्फ 10% रह गया है.इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कारोबार इतना मंदा हो गया है कि वह कारीगरों की तनख्वाह भी नहीं निकाल पा रहे थे, इसीलिए परिवार के सभी लोग मिलकर घर में ही डबल रोटी और शीर माल बनाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा अगर आम दिनों में आने वाले रमजान के महीने की बात की जाए तो उनका इतना माल बिकता था कि उनको फुर्सत नहीं मिलती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details