रमजान में बिकने वाली डबल रोटी और शीर माल का रोजगार हुआ ठप - employment
रमजान का तोहफा कहे जाने वाली शीर माल और डबल रोटी के व्यापारियों का इस बार बुरा हाल है उनका कहना है कि लाॅकडाउन के चलते रमजान में सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही हैं. जिसके कारण उनकी सेल सिर्फ 10 परसेंट रह गई हैं.
roti makers are in a bad stage of employment due to lockdown
नई दिल्ली/गाजियाबाद: रमजान के महीने में बिकने वाले सामान जैसे सेवइयां फैनी, डबल रोटी, शीर माल और मिठाइयों से जुड़े कारोबारियों की चांदी होती थी, लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते कोरोबारी को कारोबार ठप है. व्यापारियों के हाल को लेकर ईटीवी भारत ने शीर माल और डबल रोटी बनाने वाले व्यापारी से खास बातचीत की.