नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के बाद से वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला पटेल नगर इलाके से सामने आया है. आरिफ नाम के दुकानदार को कुछ मिनट के लिए अपनी बाइक रोड के किनारे खड़ी करना, काफी महंगा साबित हो गया. आरिफ ने गलती ये कर दी कि अपनी बाइक का खराब लॉक ठीक नहीं कराया था. इसी बात का फायदा उठाकर चोर पलक झपकते ही बाइक चोरी करके ले गया. मामले के सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोर आता है और बड़ी आसानी से बाइक चोरी करके फरार हो जाता है. अब तक चोर का कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
बाइक चोरी की शिकायत थाना सिहानी गेट में की गई है जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी की तलाश कर ली जाएगी. सीसीटीवी से उसकी पहचान की जा रही है. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि कुछ समय पहले बाइक का लॉक खराब हो गया था. जिसके चलते आरोपी ने आसानी से बाइक चोरी कर ली. पुलिस ने हिदायत देते हुए कहा है कि इस तरह की लापरवाही लोगों को नहीं करनी चाहिए जिससे अपने वाहनों से लोगों को हाथ धोना पड़े.