गौतमबुद्ध (नोएडा) : गौतमबुद्ध नगर जनपद में विभिन्न रामलीला कमेटियों की ओर से 50 स्थानों पर (places in Noida) रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य की जीत (victory of truth) का संदेश दिया गया. रावण के साथ मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले का भी दहन किया गया. रामलीला कमेटियों की ओर से शाम 7 बजे से रात के 9 बजे तक पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसकी वजह रही कि दोपहर में हुई हल्की बारिश के बाद रावण के पुतले भींग गए थे. राम-रावण युद्ध के मंचन के बाद पहले मेघनाद फिर कुंभकर्ण और अंत में रावण के पुतलों का दहन किया गया. शहर में करीब 50 स्थानों पर रावण दहन किया गया. इस दौरान लाखों की भीड़ जमा रही, भीड़ को काबू में रखने के लिए हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें : - राजधानी में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व, अलग-अलग इलाकों में रावण का पुतला दहन
नोएडा में 50 स्थानों पर रावण का पुतला जला :देर रात होने के साथ ही जैसे ही रावण व सहित अन्य पुतले में आग लगाई गई, आसपास का इलाका आतिशबाजी से गूंज उठा. धूं-धू कर जलते रावण के साथ मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले को देखने जुटे लोगों ने ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया. नोएडा में मुख्य समारोह सेक्टर 21 स्थित रामलीला ग्रांउड में सनातन धर्म रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा और विशिष्ठ अतिथि विधायक पंकज सिंह थे. इस अवसर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विजयादशमी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. रावण को उसके गलत कृत्य की सजा भगवान राम ने दी एवं उसका वध कर दिया. उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्शों पर चलकर ही समाज व देश का भला हो सकता है. विधायक पंकज सिंह ने कहा कि दशहरा केवल त्यौहार नहीं है, यह भारतीय सभ्यता का प्रकटीकरण है जो हर साल हमें यह याद दिलाता है कि हम अपने अन्दर के दानव को खत्म करें. विधायक पंकज सिंह ने कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है. इससे समाज को एक नई दिशा मिलती है. यहां पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भगवान राम का अनुसरण करना चाहिए. सबसे पहले सेक्टर-62 श्री राम मित्र मंडल की ओर से रावण का पुतलों का दहन किया गया. इसके बाद नोएडा स्टेडियम में रावण के पुतलों का दहन हुआ . सेक्टर-62 स्थित रामलीला मैदान में चल रही श्रीराम मित्रमंडल नोएडा रामलीला समिति में 90 फीट का रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र रहा. दूर-दूर से लोग रावण दहन को देखने पहुंचे. सेक्टर-21 के नोएडा स्टेडियम में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में रावण का 80 फीट का पुतला जलाया गया. यहां पर सबसे ज्यादा भीड़ थी. यहां पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जिसमें 20 से अधिक इंस्पेक्टर और दरोगा शामिल थे. सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों से लोगों की भीड़ पर भी निगाह रखी जा रही थी ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
जय श्रीराम के नारों के साथ हुआ पुतला दहन:नोएडा के सेक्टर-46 में चल रही श्रीराम लखन धार्मिक लीला समिति की ओर से 65 फीट के रावण के साथ 60 फीट के कुंभकर्ण व 55 फीट के मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया. रावण का पुतला दहन होते हुए पूरा प्रांगण जय श्रीराम के जयकारों से गुंजामान हो गया. ग्रेटर नोएडा की साइड 4 में रावण के पुतला दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. लोग बच्चों को भी साथ लेकर आए थे. बच्चों में रावण के जलते हुए पुतले को देखने की काफी उत्सुकता थी. वे बहुत खुश नजर आ रहे थे. यहां रावण का पुतला दहन को देखने के लिए पहुंचे तीन अलग-अलग धर्म के लोग विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए थे.
ये भी पढ़ें : -हरियाणा में रावण दहन के दौरान हादसा: लोगों को ऊपर गिरा जलता हुआ पुतला, कई घायल