नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अब राशन की कालाबाजारी करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी. ताजा मामला भोजपुर इलाके से सामने आया है, जहां पर सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले राशन डीलर और खरीददार को गिरफ्तार किया गया है. राशन डीलर राजकुमार पर आरोप है कि वो हापुड़ के रहने वाले हेमंत को 98 क्विंटल सरकारी राशन बेच रहा था.
गाजियाबाद: सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाला डीलर और खरीददार हुआ अरेस्ट - black marketing in ghaziabad
गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में कालाबाजारी करने वाले राशन डीलर और खरीददार को गिरफ्तार किया गया है. कालाबाजारी का राशन ट्रक समेत जब्त कर लिया गया है.
मौके पर जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार ने कालाबाजारी की डील को रंगे हाथ पकड़ लिया. राशन डीलर राजकुमार और खरीददार हेमंत को थाना भोजपुर लाया गया है. डीएम ने दोनों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA लगाने के निर्देश दिए हैं. कालाबाजारी का राशन ट्रक समेत जब्त कर लिया गया है.
कालाबाजारी पर प्रशासन की सख्ती
कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ने सख्ती इसलिए की है, क्योंकि लगातार प्रशासन को राशन डीलरों की शिकायतें मिल रही हैं. लॉकडाउन में भी जमकर राशन डीलरों के द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई गई.
जांच में जुटी पुलिस
राशन डीलर के खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी जिसमें यह कहा गया था कि लॉकडाउन में वह पूरा राशन नहीं दे रहा है. पुलिस अब जांच में जुटी हुई है कि इससे पहले कितना राशन इस राशन डीलर ने कालाबाजारी करके बेचा है और अपनी जेब गर्म की है.