बजट 2020: 'टैक्स को लेकर मन में था डर, निर्मला जी ने किया दूर'
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट में नई कर व्यवस्था का ऐलान किया. जिसे लेकर आम लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बजट 2020 पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट में नई कर व्यवस्था का ऐलान किया. बता दें कि बजट आने के पहले आम आदमी के मन में डर था कि कहीं टैक्स में राहत खत्म ना हो जाए या कहीं ज्यादा टैक्स ना देना पड़े. लेकिन जैसे ही बजट आया, लोगों में खुश देखी गई. क्योंकि टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. टैक्स स्लैब में सकारात्मक बदलाव से लोगों ने खुशी जाहिर की है. लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
वरिष्ठ नागरिकों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह बजट का स्वागत करते हैं. क्योंकि यह आम आदमी का बजट है और इसमें टैक्स नहीं बढ़ाया गया है. साथ ही 5 लाख से ज्यादा इनकम वाले लोगों को टैक्स में राहत दी गई है. जिससे वह काफी खुश हैं.
युवा बोले- मन में था डर
कुछ युवाओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मन में एक डर था कि कहीं टैक्स स्लैब में बदलाव ना कर दिया जाए. क्योंकि देश के हालात देखते हुए यह डर पैदा हुआ था. लोग सोच बैठे थे कि कहीं आम आदमी के लिए टैक्स का बोझ बढ़ा ना दिया जाए. लेकिन ऐसा नहीं होने से राहत मिली है.
'छोटे व्यापारी को राहत'
इस दौरान कुछ व्यापारियों ने बोला कि इस समय काफी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं और अगर टैक्स बढ़ा दिया जाता, तो काफी मुश्किल होती. बजट को देखकर खुश हैं.