दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: चलती गाड़ी में लगी भयंकर आग, प्रोफेसर ने कूदकर बचाई जान

गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में चलती बलेनो कार अचानक आग की लपटों से घिर गई. इस दौरान गाड़ी चला रहे प्रो. अजित सिंह ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि कार में आग लगने का कारण पता नहीं चला है.

burning car niwari Ghaziabad  fierce fire moving car Ghaziabad  fierce fire moving car niwari Ghaziabad  baleno car fierce fire
जलती कार निवाड़ी गाजियाबाद चलती कार भयंकर आग गाजियाबाद भयंकर आग चलती कार निवाड़ी गाजियाबाद बलेनो कार भयंकर आग बलेनो कार भयंकर आग गाजियाबाद

By

Published : Jan 18, 2021, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: निवाड़ी इलाके में चलती बलेनो गाड़ी में भयंकर आग लग गई. इसके बाद गाड़ी चला रहे मेरठ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अजित सिंह ने कूद कर अपनी जान बचाई. आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है, लेकिन देखते ही देखते पूरी गाड़ी भयंकर आग की लपटों में घिर गई. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.


पीड़ित प्रो. अजित सिंह ने बताया कि गाड़ी में सीएनजी किट लगी हुई है. रास्ते में गाड़ी की अचानक सभी लाइट जलने लगी, लेकिन इसके बाद अचानक धुआं निकला. तब जाकर पता चला कि गाड़ी में कुछ तो बड़ी गड़बड़ है. इसके बाद देखते ही देखते गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. प्रोफेसर अजित ने बताया कि वह मेरठ से पतला गांव लौट रहे थे.

चलती कार में अचानक लगी आग
इन दिनों गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ने लगी हैं. जानकार बताते हैं कि समय पर मेंटेनेंस और थोड़ी सी सावधानी से इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details