नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल एमएमजी अस्पताल के पीछे खुले में पीपीई किट मिली है. पीपीई किट के साथ ग्लव्स और मास्क भी खुले में मिले हैं. सरकारी एम्बुलेंस से स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा पीपीई किट फेंकते हुए भी वीडियो भी सामने आया है. एमएमजी अस्पताल से पहले भी मसूरी इलाके में खुले में पीपीई किट मिलने का मामला सामने आया था.
एमएमजी अस्पताल के पीछे खुले में मिली पीपीई किट मेडिकल वेस्ट की तरह होता निस्तारण
पीपीई किट का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किया जाता है. आमतौर पर स्वास्थ्य विभाग इन पीपीई किट का इस्तेमाल करता है. इनका निस्तारण मेडिकल वेस्ट की तरह किया जाता है. वहीं गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में पीपीई किट खुले में पड़ी मिली है. जबकि खुले में मिली पीपीई किट का निस्तारण मेडिकल वेस्ट की तरह किया जाता है.
पहले भी खुले में मिल चुकी किट
पीपीई किट का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किया जाता है. ये एंटी बैक्टीरिया किट होती है. ज्यादातर इसका इस्तेमाल कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के दौरान स्वास्थ्यकर्मी करते हैं. हाल ही में गाजियाबाद के डासना इलाके में कूड़े के ढेर में पीपीई किट मिल चुकी है.