नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश की वजह से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. बता दें कि बीते दिनों से लगातार प्रदूषण का स्तर गाजियाबाद में बढ़ रहा था. वहीं गुरुवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई थी. इसके अलावा दिन में तेज बारिश के बाद ठंड बढ़ गई, तो वहीं प्रदूषण के स्तर में कमी आई.
तेज बारिश
गुरुवार की सुबह भी बूंदाबांदी से हुई थी और दिन होते-होते धूप निकल आई थी. लेकिन 2 बजे के आसपास फिर से बारिश शुरू हो गई.
गिर गया एयर क्वालिटी इंडेक्स
बता दें कि बीते हफ्ते के रिपोर्ट के मुताबिक पाया गया था कि गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर है, एक तरफ जहां प्रशासन प्रदूषण को कम करने के लिए तमाम उपाय कर रहा है, तो बारिश ने प्रदूषण से एक बड़ी राहत दे दी है. एयर क्वालिटी इंडेक्स बारिश की वजह से काफी नीचे आ गया है.
दिन के समय भी बढ़ गई ठिठुरन
सुबह हुई बूंदाबांदी की वजह से स्कूली बच्चों को परेशानी के साथ ठिठुरन बढ़ा दी, जिसके वजह से बच्चों को स्कूल आने और जाने के वक्त बारिश से परेशान होना पड़ा.