दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में बारिश की वजह से कम हुआ प्रदूषण

बीते हफ्ते की रिपोर्ट के मुताबिक पाया गया था कि गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर है. एक तरफ जहां प्रशासन प्रदूषण को कम करने के लिए तमाम उपाय कर रहा है, तो बारिश ने प्रदूषण से एक बड़ी राहत दे दी है. एयर क्वालिटी इंडेक्स बारिश की वजह से काफी नीचे आ गया है.

Pollution reduced due to rain in Ghaziabad
गाजियाबाद में बारिश

By

Published : Jan 16, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 11:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश की वजह से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. बता दें कि बीते दिनों से लगातार प्रदूषण का स्तर गाजियाबाद में बढ़ रहा था. वहीं गुरुवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई थी. इसके अलावा दिन में तेज बारिश के बाद ठंड बढ़ गई, तो वहीं प्रदूषण के स्तर में कमी आई.

गाजियाबाद में बारिश

तेज बारिश

गुरुवार की सुबह भी बूंदाबांदी से हुई थी और दिन होते-होते धूप निकल आई थी. लेकिन 2 बजे के आसपास फिर से बारिश शुरू हो गई.

गिर गया एयर क्वालिटी इंडेक्स

बता दें कि बीते हफ्ते के रिपोर्ट के मुताबिक पाया गया था कि गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर है, एक तरफ जहां प्रशासन प्रदूषण को कम करने के लिए तमाम उपाय कर रहा है, तो बारिश ने प्रदूषण से एक बड़ी राहत दे दी है. एयर क्वालिटी इंडेक्स बारिश की वजह से काफी नीचे आ गया है.

दिन के समय भी बढ़ गई ठिठुरन

सुबह हुई बूंदाबांदी की वजह से स्कूली बच्चों को परेशानी के साथ ठिठुरन बढ़ा दी, जिसके वजह से बच्चों को स्कूल आने और जाने के वक्त बारिश से परेशान होना पड़ा.


Last Updated : Jan 16, 2020, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details