दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जहरीली हो रही गाजियाबाद की फिजा, लोनी का AQI पहुंचा 254 - delhi news

गाजियाबाद जिले में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच गया है. जो कि 254 है. विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदूषण का स्तर आगे भी बढ़ने की संभावना है.

pollution-level-reached-bad-level-in-gaziabad
जहरीली हो रही गाज़ियाबाद की फिजा

By

Published : Oct 20, 2020, 12:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मौसम का बदलते मिजाज़ के साथ-साथ गाजियाबाद की हवा का मिजाज भी बदलना शुरू हो गया है. दिल्ली-एनसीआर से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गाज़ियाबाद पर भी प्रदूषण का साया मंडरा रहा है, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच गया है.

जहरीली हो रही गाज़ियाबाद की फिजा
गाजियाबाद में प्रदूषण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एकयूआई) 221 रहा, जो 'ख़राब श्रेणी' आता है. जो दिल्ली एनसीआर में सबसे अधिक है. गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर सबसे अधिक दर्ज किया गया है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 254 है. जो कि खतरनाक माना जाता है.

विशेषज्ञों की माने तो दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. पिछले कई सालों से देखने को मिला है कि अक्टूबर का महीना शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पहला जमाना शुरू कर देता है. विशेषज्ञों के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 40-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर

  • इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 201
  • वसुंधरा, गाजियाबाद: N/A
  • संजय नगर, गाजियाबाद: 208
  • लोनी, गाजियाबाद: 254

ABOUT THE AUTHOR

...view details