नई दिल्ली/गाजियबाद: इंदिरापुरम के शक्ति खंड में श्री रामलीला समिति ट्रांस हिंडन आयोजन समिति की ओर से भव्य रामलीला का आयोजन किया गया है. यहां रामलीला का मंचन सुरभि कला केंद्र मुरादाबाद के कलाकार कर रहे हैं. साथ ही रामलीला में लंदन ब्रिज बनाया गया है जो कि आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
प्रदूषण मुक्त आतिशबाजी का इंतजाम
इस आयोजन को लेकर ईटीवी भारत ने रामलीला के आयोजक अमरपाल शर्मा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि शक्ति खंड में रामलीला का आयोजन पिछले 10 सालों से किया जा रहा है. इस साल रामलीला को पूरी तरह से प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त रखा गया है. रामलीला में इस साल प्रदूषण मुक्त आतिशबाजी का इंतजाम किया गया है.
पुरानी दिल्ली के मशहूर चाट वालों के फूड स्टॉल्स
शक्ति खंड की रामलीला में लोगों को जहां एक तरफ भव्य मंचन देखने को मिल रहा है. तो दूसरी तरफ लोग पुरानी दिल्ली के सीताराम बाजार की स्वादिष्ट चाट पापड़ी और गोल गप्पों का मजा ले रहे हैं. रामलीला में खाने-पीने का खासा ध्यान रखा गया है. पुरानी दिल्ली के सीताराम बाजार के मशहूर चाट वालों के यहां फूड स्टॉल्स लगाये गये हैं.