नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सूटकेस में मिली महिला की लाश के मामले को लेकर बुलंदशहर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि मृतक महिला बरिशा के परिवार ने उसके ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक महिला के ससुराल वाले गिरफ्तार इस आरोप के बाद बुलंदशहर में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मामले में बरिशा के पति समेत ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि बुलंदशहर पुलिस इस मामले में जांच करेगी कि महिला जब गायब हुई तो उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति था या नहीं क्योंकि ससुराल वालों ने महिला की गुमशुदगी के बाद मायके वालों को ये बताया था कि महिला किसी व्यक्ति के साथ चली गई है.
मामले में उठ रहे हैं सवाल
सवाल कई हैं जिनका जवाब अभी मिलना बाकी है. अलीगढ़ की रहने वाली बरिशा की शादी बुलंदशहर में हुई थी. जून महीने में हुई शादी के बाद जुलाई महीने में वह लापता हो गई. 23 जुलाई को गुमशुदगी के बाद परिवार उसे तलाश रहा था. सवाल यह है कि इतने दिनों तक बरिशा को कहां छुपा कर रखा गया. अगर यह हत्या बुलंदशहर में उसके ससुराल में की गई तो क्या बुलंदशहर से सूटकेस में डालकर बरीशा की लाश को गाजियाबाद लाया गया और फिर यहां ठिकाने लगाया गया? लेकिन अगर ऐसा है तो पुलिस पर बड़े सवाल खड़े होते हैं. लाश को लेकर बुलंदशहर से हत्यारे गाजियाबाद आ गए लेकिन कई जिलों की पुलिस को कानों कान भनक तक क्यों नहीं लगी.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस समय बरिशा की लाश साहिबाबाद इलाके में ठिकाने लगाई गई. उस समय वीकेंड लॉक डाउन चल रहा था और जगह-जगह पुलिस होने का दावा कर रही थी लेकिन उसके बावजूद हत्यारों ने लाश को ठिकाने लगा दिया.सवाल यह भी है कि बरिशा की हत्या कैसे की गई? पुलिस कह रही है कि बरिशा की लाश पर कोई खून का निशान नहीं मिला. हालांकि सूटकेस में खून के छींटे जरूर नजर आते हैं तो क्या वह खून बरिशा का नहीं था?
हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी. इस बीच पुलिस लगातार बरिशा के ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है. आरोपी पति ने इस बात को कबूल किया है कि उसने ही बरिशा के गायब होने से पहले उसके गहने चोरी किए थे.