दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में पिटबुल डॉग ने बच्ची का कान नोंचा, मालिक पर मुकदमा - गाजियाबाद में पिटबुल का हमला

पिटबुल डॉग द्वारा एक मासूम बच्ची का कान नोच लेने की घटना सामने आई है. मामला कुछ दिन पहले का है. 28 अगस्त को इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई. शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके पड़ोसी ने पिटबुल डॉग पाल रखा है. उस डॉग ने बच्ची पर हमला कर कान नोच लिया था. बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हाे गई थी. अस्पताल ने बताया है कि बच्ची का एक कान खत्म हो चुका है. pitbull dog attack in ghaziabad

पिटबुल डॉग ने बच्ची का कान नोंचा
पिटबुल डॉग ने बच्ची का कान नोंचाat

By

Published : Aug 31, 2022, 9:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के राहुल गार्डन में रहने वाली मासूम बच्ची पर पिटबुल डॉग ने अचानक हमला कर दिया (pitbull dog attack in ghaziabad). पिटबुल नस्ल का यह कुत्ता बच्ची के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने पाल रखा है. कुत्ते ने जब बच्ची पर हमला किया तो वह जमीन पर जा गिरी. कुत्ते ने बच्ची का कान नोच लिया (Pitbull dod plucks girls ear in Ghaziabad). इसके साथ-साथ बच्ची के चेहरे पर भी चोट आई है.

पिटबुल डॉग ने बच्ची का कान नोंचा.

बच्ची के सिर के सभी बाल हटाकर उसका इलाज करना पड़ रहा है. बच्ची अभी भी काफी सहमी हुई है. आसपास के लोगों का कहना है कि कुत्ते की (ghaziabad pitbull dog) वजह से लोगों में डर बना रहता है. 28 अगस्त को पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले में शिकायत की. शिकायत पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

थाने में की गयी शिकायत.

पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिवार फिलहाल किसी से बात नहीं कर रहा है. लेकिन जानकारी के मुताबिक बच्ची को इतनी गंभीर चोट लगी है कि वह अभी पढ़ाई करने की स्थिति में नहीं है.

इसे भी पढ़ेंःPitbull Attack: लखनऊ के बाद मेरठ में भी पिटबुल का हमला, नाबालिग को बेरहमी से नोंचा

बच्ची की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है. बच्ची काफी डरी हुई है और वह घर से बाहर भी नहीं निकल रही है. बच्ची की इसी सब हालत को देखने के बाद पहले शिकायत नहीं देने का फैसला कर चुके परिवार ने शिकायत दर्ज करा दी. पिटबुल डॉग द्वारा इंसान पर हमला करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले यूपी में सामने आ चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details