नई दिल्ली/ गाजियाबाद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातें हो रही थी. घटना को अंजाम दे लुटेरे फरार हो जाते थे. कोई समझ ही नहीं पा रहा था कि वारदात को कौन अंजाम दे रहा है. इसी कड़ी में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी गाजियाबाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश कपिल को गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का रहने वाला कपिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात आशु गैंग का सदस्य है. पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद मिला है.
पुलिस ने बताया कि उसके कई साथी और कपिल मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. हाल ही में पश्चिम उत्तर देश के अलग-अलग इलाकों में 3 पेट्रोल पंप लूट लिए गए थे. इस मामले में कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा था, लेकिन पुलिस ने जाल बिछाया और मुखबिर की सूचना पर मसूरी इलाके से कपिल को गिरफ्तार किया गया. कपिल ने बताया कि उसका टारगेट देश के कई बड़े नामी पेट्रोल पंप लूटने का था. आरोपी कपिल ने बताया कि रात के समय पेट्रोल पंप पर ज्यादा भीड़ नहीं होती है और आसानी से लूटपाट कर ली जाती है.
वारदात के बाद पेट्रोल पंप डीलर्स पुलिस से मिले और पुलिस को धन्यवाद किया है. जाहिर है पेट्रोल पंप पर हो रही लूट से अब लोगों को राहत मिल पाएगी.