नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में गंग नहर पर दोस्तों के साथ नहाने आया युवक डूब गया जिसकी तलाश अभी तक जारी है. मोदीनगर का रहने वाला लापता युवक तैरना भी नहीं जानता है.
उसके दोस्तों का कहना है कि वीडियो बनाने के चक्कर में हादसा हुआ. युवक चाहता था कि वो नहर में नहाते हुए अपना वीडियो बनवाए. उसने दोस्तों से वीडियो बनाने को कह और नहर के बीच में जाने लगा. दोस्तों के मना करने पर भी नहीं माना और डूब गया.
पुलिस को भी दी गई जानकारी
मुरादनगर गंग नहर पर हमेशा छोटा हरिद्वार मंदिर के गोताखोर तैनात रहते हैं. उन्होंने भी युवक को तलाशने की काफी कोशिश की लेकिन मंदिर से थोड़ी दूरी पर युवक डूबा था, जिसके चलते वह पानी के बहाव में बह गया और नहीं मिल पाया.