नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजनगर इलाके के यस बैंक पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा. बैंक में तमाम लोग अपनी मेहनत की कमाई बैंक से निकालने के लिए आ रहे थे. लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगों को नगदी नहीं मिल पा रही थी. आरोप है कि बैंक में ज्यादातर लोगों को रुपये देने के लिए मना कर दिया गया है. रुपये मुहैया कराने के लिए लोगों से 1 से 2 हफ्ते का वक्त मांगा गया.
गाजियाबाद: यस बैंक में नकदी न होने से परेशान हुए लोग, बोले- सरकार करे मदद - Ghaziabad
लोगों ने बताया कि जब से यह खबर आई है कि यस बैंक में रुपए निकालने को लेकर 50 हजार की सीमा तय कर दी गई है. उससे ज्यादा रुपये नहीं निकाले जा सकते. इससे लोगों के मन में भय पैदा हो गया है.
बैंक में आकर परेशान हुए लोगों से ईटीवी भारत ने इस मामले को लेकर बातचीत की. इस पर लोगों ने बताया कि बैंक में काफी भीड़ इकट्ठी हो गई है. सभी लोग अपने रुपये निकालने आ रहे हैं. लेकिन ज्यादातर को पैसे मिल ही नहीं पा रहे हैं.
लोगों में है भय की स्थिति
लोगों ने बताया कि जब से यह खबर आई है कि यस बैंक में रुपये निकालने को लेकर 50 हजार की सीमा तय कर दी गई है. उससे ज्यादा रुपये नहीं निकाले जा सकते. इससे लोगों के मन में भय पैदा हो गया है. लोगों को डर इस बात का है कि कहीं बैंक बंद न हो जाए और उनके रुपए डूब न जाएं.
हालांकि बैंक ने कहा है कि लोग इस तरह की किसी भी अफवाह पर यकीन न करें. बैंक की ओर से लोगों को आश्वस्त किया गया है कि उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई बैंक में पूरी तरह से सुरक्षित है.
सैलरी अकाउंट से भी नहीं निकाल पा रहे नकदी
बैंक के बाहर हमें ऐसे भी लोग मिले जो सैलरी अकाउंट से रुपये नहीं निकाल पा रहे. पूरे महीने मेहनत करने के बाद जो सैलरी आई वो अब उनके हाथ में नहीं आ पा रही है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
पूरे दिन लगी रही भीड़
बैंक के अंदर और बाहर पूरे दिन भीड़ लगी रही. इसके अलावा यस बैंक के कुछ एटीएम पर भी लोग गए. लेकिन एटीएम के शटरडॉउन कर दिए गए थे. इससे भी लोगों को परेशानी हुई. जिन लोगों के हाथ में रुपये नहीं आ पाए. वो काफी ज्यादा डर गए हैं.