दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मोदीनगर की सड़कों पर चारों ओर फैली कीचड़, लोग हो रहे परेशान - मोदीनगर गाजियाबाद

मोदीनगर की हरमुख कॉलोनी में पिछले 6 महीने से सड़क पर फैली मिट्टी बरसात होने की वजह से कीचड़ में तब्दील हो गई है. जिसकी वजह से वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

People facing problem due to mud spread around the streets of modinagar in Ghaziabad
मोदीनगर की सड़कों पर चारों ओर फैली कीचड़

By

Published : Jan 6, 2021, 2:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर के सभी मोहल्लों में ओडीएफ के अंतर्गत सिविल लाइन का कार्य किया जा रहा है. जिसमें सड़क के बीच में गड्ढा खोदकर पाइप डाले जा रहे हैं. पाइप डालकर फाइबर को दबा दिया जाता है. जिसके बाद मिट्टी को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है. वहीं अब दुसरी ओर बरसात होने की वजह से वही मिट्टी पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई है. जिस पर रास्ते से आने जाने वाले लोग फिसल कर गिर रहे हैं.

मोदीनगर की सड़कों पर चारों ओर फैली कीचड़
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर कीचड़ फैली हुई है. जिसकी वजह से रास्ते से आने जाने वाले लोग फिसल कर चोटिल हो रहे हैं. जिसकी शिकायत वह नगर पालिका परिषद में भी कर चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. स्थानीय पार्षद भी आकर नहीं देखते हैं कि कीचड़ की वजह से बुजुर्ग और ऑफिस जाने वाले लोग किस तरह सड़क से गुजरते है.

ये भी पढे़:-मोदीनगर: नाले की वजह से किसानों की 400 बीघा जमीन हुई तालाब में तब्दील


बरसात होने की वजह से सड़क पर हुई कीचड़


स्थानीय निवासी महिला प्रियंका मित्तल का कहना है कि कल वह दूध लेने के लिए जा रही थी. लेकिन कीचड़ होने की वजह से फिसल गई हैं. जिसकी वजह से वह चोटिल हुई है. वहां मौजूद स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस कीचड़ की वजह से पैदल और मोटरसाइकिल से आने जाने वाले लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वह घरों में ही कैद होकर रह गए हैं. यह विकास नहीं विनाश हो रहा है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details