दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दूधेश्वर नाथ मंदिर में नेपाल PM की सद्बुद्धि के लिए हुआ यज्ञ - dudheshwar nath mandir

नेपाल के प्रधानमंत्री की विवादित टिप्पणी के बाद से भारत के लोग काफी नाराज हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में नेपाल के प्रधानमंत्री की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया.

People doing Yajna for Prime Minister of Nepal in Ghaziabad
नेपाल के PM की सद्बुद्धि के लिए हुआ यज्ञ

By

Published : Jul 14, 2020, 3:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में नेपाल के प्रधानमंत्री की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया. बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री के आपत्तिजनक बयान के बाद भारत में संत समाज काफी ज्यादा गुस्से में है.

नेपाल के PM की सद्बुद्धि के लिए हुआ यज्ञ

गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी का कहना है कि चीन के बहकावे में आकर नेपाल इस तरह की हरकतें कर रहा है. संत समाज का कहना है कि नेपाल भारत से ही बना है लेकिन शायद नेपाल इस बात को भूल गया है. यज्ञ में कामना की गई कि नेपाल के प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि आए और वो इस तरह की गलत हरकतें ना करें.

भगवान राम पर की थी विवादित टिप्पणी

नेपाल के प्रधानमंत्री ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि श्रीराम नेपाल में जन्मे थे और उनका विवाह भी नेपाल में हुआ था. भगवान श्रीराम को लेकर आई इस टिप्पणी के बाद संत समाज आग बबूला हो गया है. उनका कहना है कि देश और दुनिया जानती हैं कि श्री राम का जन्म भारत में हुआ और उनका विवाह भी भारत में ही हुआ. अयोध्या उनका मूल निवास है जिसे देश की सर्वोच्च अदालत ने भी बताया है. संत समाज का कहना है कि शायद नेपाल के प्रधानमंत्री का दिमाग खराब हो गया है. इसलिए उनकी सद्बुद्धि के लिए कामना सभी प्रमुख मंदिरों में की जाएगी.

चीन और नेपाल एक साथ

संत समाज का कहना है कि चीन हर तरह की घिनौनी हरकत भारत के खिलाफ कर रहा है और नेपाल के जरिए भी अब इस तरह की गलत बयान बाजी करवा रहा है. नेपाल चीन के बहकावे में आकर इस तरह की हरकत कर रहा है. जो नेपाल के लिए सही नहीं है क्योंकि भारतीय लोग चीनी सामान का बहिष्कार पहले ही कर चुके हैं. नेपाल के खिलाफ भी देश में माहौल गर्म हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details