दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Online shopping से खुदरा बाजार ठप्प, आई 50% तक की गिरावट - etv bharat

त्योहारों के मौसम में ऑनलाइन खरीदारी से दुकानदारों का गणित गड़बड़ाता नजर आ रहा है. तमाम ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां लुभावने ऑफर देकर खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

ऑनलाइन शॉपिंग से खुदरा बाजार ठप्प

By

Published : Oct 25, 2019, 6:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से खुदरा दुकानदारों की बिक्री पर काफी असर पड़ रहा है. ऑनलाइन कंपनियां बाजार में बिकने वाले सामान से कई गुना कम दाम पर सामान बेच रहे हैं. जिसका सीधा असर खुदरा बाजार पर पड़ रहा है. खरीदार भी फ्री डिलीवरी और भारी छूट का फायदा उठाकर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग से खुदरा बाजार ठप्प

ऑनलाइन शॉपिंग से खुदरा बाजार ठप्प
बात अगर इलेक्ट्रॉनिक सामान की करें तो अधिकतर लोग टीवी, वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन आदि की ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. जिसका असर खुदरा बाजार पर पड़ता नजर आ रहा है. इसी की को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के सिहानी गेट स्तिथ इलेक्ट्रॉनिक मार्किट के व्यापरी संदीप कुमार गर्ग से बातचीत की.

संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी के चलते दुकानदारी में करीब 50% की गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि अधिकतर ग्राहक दुकान में आकर इलेक्ट्रॉनिक सामान देखते हैं उसका जायजा लेते हैं लेकिन खरीददारी नहीं करते क्योंकि उन्हें वही प्रोडक्ट सस्ते दामों पर ऑनलाइन मिल जाता है. ऐसी स्थिति में समान बिकता नहीं है बल्कि दुकानदार का समय और बर्बाद होता है.

दरअसल दिवाली से काफी पहले नवरात्रों से ही ऑनलाइन कंपनियां भारी छूट दे रही हैं. जिसकी वजह से अधिकतर ग्राहक दुकानों से सामान ना खरीद कर ऑनलाइन खरीद रहे हैं. जिसका असर बाजारों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details