दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, कई ठेकों पर छापेमारी

गाजियाबाद में पुलिस ने अवैध और नकली शराब के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. इसी के तहत शनिवार को सिहानी गेट पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

One accused arrested with illegal liquor in Ghaziabad, raids on several contracts
अवैध शराब के साथ आरोपी पकड़ा

By

Published : Nov 21, 2020, 5:54 PM IST

गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. शनिवार को तमाम जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की. हापुड़ में शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस की सतर्कता गाजियाबाद में बढ़ चुकी है. एक तरफ जहां सिहानी गेट पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हरियाणा से ये आरोपी एक गाड़ी में शराब ला रहा था, गाड़ी और शराब बरामद कर लिए गए हैं। वहीं दूसरी पुलिस ने अलग-अलग जगह पर शराब के ठेकों पर भी छापेमारी की है. ठेकों पर शराब के स्टॉक और उनकी गुणवत्ता को चेक किया जा रहा है.

अवैध शराब के साथ आरोपी पकड़ा
हरियाणा से लाई जाती है अवैध शराब


दिवाली के त्योहार से पहले दिल्ली पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी थी. उसके बाद से पुलिस की सतर्कता लगातार जारी थी और अवैध शराब की सप्लाई भी रुकी हुई थी. इस अवैध शराब को हरियाणा से लाकर सरकार को एक तरफ जहां राजस्व का चूना लगाया जाता है तो वहीं शराब की गुणवत्ता को लेकर भी संशय बना रहता है. क्योंकि पहले भी अवैध शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी, शराब में मिलावट करने का काम करते पकड़े जा चुके हैं.


लगातार चलेगा अभियान और होगी बड़ी कार्रवाई

हापुड़ में हुई मौतों से सबक लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने अभियान की शुरुआत की है, जो लगातार चलता रहेगा. इस अभियान के तहत पूरे जिले में शराब की क्वालिटी चेक की जाएगी. पहली बार ऐसा हो रहा है कि शराब के ठेकों के भीतर भी पुलिस जाकर शराब की क्वालिटी चेक कर रही है. जाहिर है इस बड़े अभियान के बाद शराब ठेके संचालकों में हड़कंप की स्थिति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details