नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सिहानी गेट थाने के सेवा नगर इलाके में स्थित नाले में हजार व पांच सौ के पुराने नोट बहते मिले. जिसे देखकर बच्चे, युवक और महिलाएं नाले से नोट निकालने में जुट गए. जिसके बाद जिसको जो हाथ लगा वो लेकर भाग निकला.
नाले में बहते मिले 500 -1000 के पुराने नोट, जिसे जो हाथ लगा वो लेकर भाग निकला
नाले से पुराने नोट मिलने के संबंध में पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि सिहानी गेट थाना के सेवा नगर इलाके के नाले में 500, 1000 के पुराने नोट बह रहे है. मौके पर पुलिसकर्मियों को भेजा गया और इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है कि आखिर इतने पुराने 500 और 1000 के नोट नाले में कहां से आए.
यह है पूरा मामला
सुबह - सुबह सिहानी गेट थाने के सेवा नगर इलाके में कुछ लोगों को 500 और 1000 के पुराने नोट नाले में बहते हुए दिखे. थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष नाले से नोट निकालने में जुट गए. नाले से नोट निकालने के लिए जुटी भीड़ के कारण पूरे इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया और पुलिस को वहां से लोगों को हटाने के लिए चेतवानी तक देनी पड़ी. नाले से पुराने नोट मिलने के संबंध में पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि सिहानी गेट थाना के सेवा नगर इलाके के नाले में 500, 1000 के पुराने नोट बह रहे है. मौके पर पुलिसकर्मियों को भेजा गया और इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है कि आखिर इतने पुराने 500 और 1000 के नोट नाले में कहां से आए.
क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
नाले में बहते मिले पुराने नोट का मामला पूरे गाजियाबाद में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में पुराने नोटों को नाले में किसने बहाया.