दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बखारवा अग्निकांड: पीड़ितों ने मुआवजा नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन, प्रशासन ने दिया आश्वासन

मोदीनगर के बखारवा गांव में 5 जुलाई को अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी. जिसमें गाजियाबाद जिलाधिकारी द्वारा मृतकों और घायल पीड़ित परिवारों को मुआवजा और फ्री इलाज देने की घोषणा की गई थी. जिसमें से 9 मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिल चुका है.

By

Published : Sep 3, 2020, 4:34 PM IST

Officer statement on Bakharwa fire station in modinagar
विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर के बखारवा अग्निकांड को तकरीबन 2 महीने बीत जाने के बाद भी घायल पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है. जिसे लेकर पीड़ित धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले पर ईटीवी भारत को मोदीनगर तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा शासन को पत्राचार किया गया है. जल्द ही पीड़ितों को मुआवजा मिल जाएगा.

पीड़ियों ने किया विरोध प्रदर्शन

5 जुलाई को फैक्ट्री में लगी थी आग

मोदीनगर के बखारवा गांव में 5 जुलाई को अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी. जिसमें गाजियाबाद जिलाधिकारी द्वारा मृतकों और घायल पीड़ित परिवारों को मुआवजा और फ्री इलाज देने की घोषणा की गई थी. जिसमें से 9 मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिल चुका है. लेकिन अब तक इस घटना के तकरीबन 2 महीने बीत जाने के बाद भी घायल पीड़ित परिवारों और एक मृतक परिवार को मुआवजा नहीं मिला है. जिसको लेकर वह बार-बार मोदीनगर तहसील परिसर पर धरना कर रहे हैं. पीड़ितों का कहना है कि उनको बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है.

मोदीनगर तहसीलदार उमाकांत तिवारी

ईटीवी भारत ने जब इस पूरे मामले को लेकर मोदीनगर तहसीलदार उमाकांत तिवारी से बातचीत की तो उनका कहना है कि बखारवा अग्निकांड में 9 मृतकों के परिवारों को मुआवजा मिल चुका है. अस्पताल में हुई एक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये और 12 घायलों को 50-50 रुपये देने के लिए मुख्यमंत्री विधिक अधिकारी कोष को गाजियाबाद जिलाधिकारी द्वारा पत्राचार किया गया है. जल्द ही धनराशि स्वीकृत होने की संभावना है. उसके पश्चात जो भी लाभार्थी हैं. उनको मुआवजा दे दिया जाएगा.


पीड़ितों को जल्द मिलेगा मुआवजा

मोदीनगर तहसीलदार उमाकांत तिवारी का कहना है कि कोरोना काल की वजह से बीच-बीच में किसी असुविधा की वजह से ऑफिस नहीं खुल पा रहे हैं. लेकिन शासन और प्रशासन स्तर पर लगातार पत्राचार चल रहा है. जल्द ही पीड़ितों को मुआवजा दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details