नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर निष्काम सेवक जत्थे द्वारा संगराद का मासिक दिन आने पर लंगर में तैयार सब्जी व प्रसाद के पैकेटों से वाहेगुरु का चिन्ह बना कर साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व सच्चे सौदे के रूप में 20 रुपये में शुरू किए लंगर का धन्यवाद किया गया.
निष्काम सेवक जत्थे के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि सिक्ख धर्म में लंगर प्रथा का विशेष महत्व है. इसी को लेकर आज तीसरे चरण के लाॅकडाउन के दसवें दिन के प्रथम पहर के लंगर में लंगर वाली उडद-चनें की दाल, रोटी तैयार की गई और आज संगराद का पवित्र दिन होनें के कारण निष्काम राहत रसोई में विशेष रूप से मीठे चावल भी तैयार कर मिष्ठान के प्रसाद के रूप में असहाय और मजबूर लोगों को भेजे गए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दूसरे पहर के लंगर में रात्रि के समय पुलाव के पैकेट तैयार कर मजबूर व असहाय लोगों तक भेजे गये. आज दिन और रात्रि दोनों समय का मिलाकर 3000 से ज्यादा पैकेट मोदीनगर में रह रहे जरूरतमंद लोगों तक लंगर रूप में पहुंचाए गए.
लंगर में खाने के पैकेट की बढ़ाई संख्या