दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डासना जेल: कैदियों से मुलाकात के लिए की गई नई व्यवस्था, लगाए गए 39 टेलीफोन हॉटलाइन - dasna jail

लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक फेज़ में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद विचाराधीन कैदियों से मुलाकात के लिए 39 टेलीफोन हॉटलाइन लगाई गई हैं.

New technique in dasna jail
जेल में मुलाकात के लिए की गई नई व्यवस्था

By

Published : Jun 15, 2020, 4:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद की डासना जेल में बंद विचाराधीन कैदियों से जल्द उनके परिजनों की मुलाकात की व्यवस्था दोबारा सुचारू हो सकती है. लॉकडाउन में कैदियों से मुलाकात करने पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन आज डासना जेल में डीजी आनंद कुमार ने यहां मुलाकात के लिए नई व्यवस्था का उद्घाटन किया.

जेल में मुलाकात के लिए की गई नई व्यवस्था
आने वाले वक्त में इस तरह होगी मुलाकातजेल में कैदियों से मिलने आए उनके परिजनों और कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के लिए नई व्यवस्था की गई है. इसके लिए 39 टेलीफोन हॉटलाइन लगाई गई हैं. मुलाकात करने आया व्यक्ति अपनी तरफ से टेलीफोन उठाकर विंडो के दूसरी तरफ दिख रहे कैदी से बात कर पायेगा, दूसरी तरफ कैदी भी टेलीफोन हॉटलाइन पर मुलाकाती से बात कर पाएगा. दोनों एक दूसरे को देख तो पाएंगे, लेकिन उनके बीच में विंडो का डिस्टेन्स होगा. अधिकारियों का कहना है कि पहले ये व्यवस्था विदेशों के अलावा प्रदेश के कुछ जिलों में है. लेकिन मुलाकात की व्यवस्था दोबारा सुचारु करने से पहले ही इसे गाजियाबाद में भी लागू किया गया है.मुलाकात का इंतजारलॉकडाउन लगने के कुछ समय बाद से जेल में मुलाकात बंद है और बंदी इंतजार कर रहे हैं, कि जल्द वह अपने परिजनों से मुलाकात कर पाएं. हालांकि एक वक्त में अब तीन की जगह सिर्फ एक ही परिजन मुलाकात घर में पहुंच पाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए ऐसा किया गया है, लेकिन अभी तक समय नहीं बताया गया है कि कब से दोबारा बंदियों के साथ उनके परिजन मुलाकात कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details