नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के मोदीनगर और मुरादनगर के क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ओलंपिक तिराहे के पास सक्को वाली गली और ईदगाह बस्ती को हाॅटस्पाॅट क्षेत्र घोषित किया गया है. वहीं उपजिलाधिकारी सौम्या पांडे को इंसीडेट कमांडर नियुक्त गया है.
मुरादनगर ईदगाह कॉलोनी फिर हाॅटस्पाॅट घोषित ईदगाह बस्ती में कोरोना वायरस मरीज मिलने की आशंका के चलते स्वास्थ विभाग की टीम कुछ दिन पहले एक स्थानीय युवक को चेकअप के लिए साथ लेकर गई थी, इसके फौरन बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया था. लेकिन कुछ दिन बाद युवक को स्वास्थ्य विभाग ने वापस घर भेज दिया था.
ईटीवी भारत से स्थानीय निवासी और पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव महताब खान ने बात की. उन्होंने बताया कि पिछले महीने एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया था. कुछ दिन बाद स्वास्थ विभाग की टीम उसके पूरे परिवार को भी अपने साथ ले गई थी. पिछले हफ्ते स्थानीय युवक को वापस घर भेज दिया गया और 2 दिन पूरे परिवार को भी घर वापस भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि अब स्थानीय निवासियों को समझ नहीं आ रहा है कि ईदगाह बस्ती को किस लिए हॉटस्पॉट श्रेणी में रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के ठीक हो जाने के बाद ईदगाह बस्ती के रास्ते खोल दिए गए थे. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब प्रशासन के फिर से ईदगाह बस्ती को हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद से यहां पर दहशत का माहौल बना हुआ हैं.