नई दिल्ली/गाजियाबादः ईटीवी भारत की खबर के बाद आज गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह और भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा मृतक पत्रकार विक्रम जोशी के परिजनों के मिलने उनके घर पहुंचे. सांसद वीके सिंह ने मृतक पत्रकार के परिजनों से मिल उनका हालचाल जाना. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा की गई घोषणा के अलावा भी पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी.
इस संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है. इस दौरान वीके सिंह ने परिवार को 10 लाख रुपये के आर्थिक सहायता का चेक भी सौंपा. बता दें कि पत्रकार विक्रम जोशी को सोमवार रात बदमाशों ने उस समय गोली मार दी थी, जब वो अपनी बहन के घर से लौट रहे थे.
बदमाशों के हमले में घायल विजयनगर इलाके के पत्रकार ने अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया. प्रदेश सरकार के द्वारा मृतक के परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और पत्नी को शिक्षा के आधार पर नौकरी देने की घोषणा की थी.