नई दिल्ली/गाजियाबाद:सोमवार रात पत्रकार विक्रम जोशी पर हुए जानलेवा हमले के बाद तमाम विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर जमकर हमला बोल रही हैं. प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है.
मंगलवार को परिजनों से मिलने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल पहुंचे. परिवार वालों से मिल कर उन्होंने विक्रम जोशी का हालचाल जाना जिसके बाद राज्यसभा सांसद ने जिला मुख्यालय स्थित मीडिया सेंटर पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता की.
MP संजय सिंह ने योगी सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल 'योगी सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं'
ईटीवी भारत से बातचीत में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा योगी सरकार में प्रदेश में पुलिस, पत्रकार, आम आदमी समेत कोई भी सुरक्षित नही है.
योगीराज में केवल गुंडे-बदमाश-अपराधी सुरक्षित हैं. प्रदेश में जंगलराज से भी बदतर स्थिति हो चुकी. सरकार के केवल बड़ी-बड़ी बातें करने से अपराध नहीं रुक सकता.
निष्पक्ष जांच की मांग
संजय सिंह ने कहा कि विक्रम जोशी मामले में साफ तौर पर पुलिस अपराधी का गठजोड़ सामने आ रहा है. इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी इस घटना में पुलिस, अपराधी और बदमाश शामिल हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई होनी चाहिए. प्रदेश में कोविड-19 वैश्विक महामारी और अपराध को रोकने में योगी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि विक्रम जोशी मामले में जल्द अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी जिले में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी.
9 बदमाश गिरफ्तार
पत्रकार पर हमले के मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज को निलंबित किया है. साथ ही मामले में अब तक 9 बदमाशों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस की 6 टीमें इस मामले में काम कर रही हैं. पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी का नाम रवि है.