दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोमल के 'सुसाइड नोट' का खुला राज, सुनिए...कोमल की ही जुबानी

4 दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि एक कोमल नाम की विवाहिता नदी में कूद गई है. जिसके बाद कोमल बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से जिंदा मिली.

गाजियाबाद वापस आई कोमल का बयान

By

Published : Jul 10, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Jul 10, 2019, 1:59 PM IST

नई दिल्ली /गाजियाबाद: गाजियाबाद की हिंडन नदी के पास सुसाइड नोट और अपनी गाड़ी छोड़कर गायब हुई कोमल को बेंगलुरु से वापस ले आया गया है. वापस आने के बाद गाजियाबाद पुलिस के सामने उसने बयान दिया है कि वह अपने ससुराल वालों से परेशान थी.


कोमल का कहना है कि ससुराल वाले उसे बहुत परेशान करते थे और अगर वह मायके जाती तो मायके वाले उसे दोबारा ससुराल जाने के लिए कह सकते थे. इसलिए वह मायके भी नहीं गई.

जाने क्या था मामला...
गौरतलब है कि कोमल ने शुक्रवार शाम को इंदिरापुरम थाना के वसुंधरा इलाके में हिंडन नदी के किनारे अपनी स्कॉर्पियो कार छोड़कर चली गई थी. शनिवार सुबह करीब 10 बजे इंदिरापुरम पुलिस को जांच में पता चला कि कार कोमल की है. कार में एक पत्र मिला जिसमें कोमल ने लिखा था कि वह पति और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही है.

गाजियाबाद वापस आई कोमल का बयान


जिसके बाद कोमल के पिता ने कोमल के पति अभिषेक समेत पांच लोगों के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में दहेज के लिए उत्पीड़न करने और गायब करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


हिंडन नदी में सर्च ऑपरेशन
वहीं मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने गोताखोरों से हिंडन नदी में सर्च अभियान चलाया. आसपास के नालों में भी तलाश की गई. एनडीआरएफ की टीम भी आई जिसने आधुनिक बोट से पूरी हिंडन नदी में सर्च किया, लेकिन कोमल का कहीं पता नहीं चला था.

दूसरे पहलुओं से हुई जांच
इसके बाद पुलिस ने दूसरे पहलुओं से जांच शुरू कर दी. पुलिस को खबर मिली कि कोमल जयपुर में है, तो पुलिस की एक टीम जयपुर गई, लेकिन कोमल जयपुर में भी नहीं मिली. देश के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस ने तलाश की, क्योंकि उसके मोबाइल की लोकेशन लगातार बदल रही थी. इससे आशंका यही थी कि कोमल जिंदा है. आखिरकार पुलिस के हाथ कामयाबी लगी और कोमल को बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया.

Last Updated : Jul 10, 2019, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details