दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली मेरठ हाईवे पर बदमाशों का तांडव! बाइक के शोरूम से लाखों उड़ाए - ghaziabad news

थाना प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Miscreants steal millions from bike showroom in meerut delhi highway

By

Published : Oct 19, 2019, 8:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे दिल्ली मेरठ हाईवे पर बदमाशों ने ब्रिज बिहार के सामने स्थित एक मोटरसाइकिल के शोरूम में जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने शोरूम से लाखों की नगदी और सामान चोरी कर ले गए. इसके अलावा उन्हीं बदमाशों के द्वारा एक बैंक में भी चोरी का प्रयास किया गया.

पुलिस जांच जारी
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के राजनगर निवासी योगेश और महरौली निवासी सनी चौधरी का मेरठ हाईवे पर बृज विहार कॉलोनी के सामने गोल्डन मोटरसाइकिल टीवीएस का शोरूम है. जब वह शोरूम खोलने पहुंचे थे, तो उन्होंने शोरूम का ताला खोला और अंदर गए तो हक्के-बक्के रह गए. अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और वहां पर रखी नगदी भी गायब थी.

सनी चौधरी ने बताया कि बदमाश शोरूम की छत के रास्ते से अंदर आए थे. उन्होंने बताया कि बदमाश लाखों की नगदी, कीमती सामान चोरी कर ले गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details