दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: सब्जी की तरह ले जा रहे थे लाखों की अवैध शराब, तीन अरेस्ट

By

Published : Mar 7, 2020, 10:12 PM IST

हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही अवैध शराब गाजियाबाद में महाराजपुर बॉर्डर की तरफ से प्रवेश कराई गई. क्योंकि तुलसी निकेतन और अप्सरा बॉर्डर पर पुलिस की चेकिंग तेज है.

Millions of illegal liquor were being taken like vegetables in Ghaziabad three arrested
पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लिंक रोड पुलिस ने दिल्ली से मुरादाबाद ले जाई जा रही लाखों रुपए की अवैध शराब को बरामद किया है. इस मामले में तीन आरोपी पकड़े गए हैं. इस अवैध शराब को नई गाड़ी में ले जाया जा रहा था.

पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब
साहिबाबाद बस डिपो के पास पकड़ा

लिंक रोड पुलिस आबकारी विभाग के साथ मिलकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान साहिबाबाद में बस डिपो के पास एक गाड़ी को रुकवाया गया. गाड़ी के ऊपरी हिस्से को इस तरह से ढका गया था जैसे गाड़ी में सब्जी ले जाई जा रही हो. लेकिन शक होने पर गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें अवैध शराब भरी हुई थी. दरअसल इसी रोड पर सब्जी मंडी भी है.


महाराजपुर बॉर्डर से प्रवेश हुई शराब

हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही अवैध शराब गाजियाबाद में महाराजपुर बॉर्डर की तरफ से प्रवेश कराई गई. क्योंकि तुलसी निकेतन और अप्सरा बॉर्डर पर पुलिस की चेकिंग तेज है. इसलिए शराब तस्करों को लगा कि महाराजपुर बॉर्डर से साहिबाबाद डिपो होते हुए अवैध शराब को ले जाना उनके लिए आसान रहेगा.


अवैध शराब ले जाने के नए-नए तरीके

अक्सर यह देखा गया है कि शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाते हैं और अवैध शराब की तस्करी करते हैं. लेकिन पुलिस ने सभी फार्मूले फिलहाल फेल कर दिए हैं. होली से पहले लगातार अवैध शराब पकड़े जाने से यह भी साफ है कि होली पर शराब की एक बड़ी खेप गाजियाबाद और आसपास ले जाई जानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details